Thursday, March 24, 2011

Hum Bhartiya Hai - Chatadenge Tumhe Dhul - Ankita Jain (Bhandari) 0n Worldcup 2011



_________________________________

हम भारतीय हैं - चटादेंगे तुम्हे धूल !!

A poem after Aus match victory...for Indian team..


_________________________________

हम वो हैं जो मुश्किल में घबराते नहीं ,
हम वो हैं जो मंजिल से पहले हारते नहीं !
पहचानने में हमे न करना कभी भूल,
हम भारतीय हैं चटा देंगे तुम्हे धूल !!

न सोचना कभी कि हम थक जायेंगे,
चीखोगे तुम तो हम डर जायेंगे !
मिटा देंगे गर दी कभी हमे हूल,
हम भारतीय हैं चटा देंगे तुम्हे धूल !!


संतान है हम भगत और आज़ाद की,
हैं दुआएं हमे हमारी मात्रभूमि की!
बस इक "जीतना" ही है अब हमारा मूल,
हम भारतीय हैं चटादेंगे तुम्हे धूल !!


~~ अंकिता जैन ~~
_________________________________

3 comments:

  1. wow.......feels so good wn u read such poems wn u r out of india..
    thank u so much for writing such poem..:)

    ReplyDelete