_________________________
बिखरे पत्ते
_________________________
इस बसंत में सखी सुना है तुमने
नीम कोंपलें फूटी थी
बढ़ते बचपन के पंखों पर
कड़वे सच की छाँव तले
खुद में पराया दर्द सा पाले
कुछ जागी कुछ सोई थी
इस बसंत में सखी सुना है तुमने
नीम कोंपलें फूटी थी
कोंपल छोटी बिटिया जैसी
चूनर में यौवन दबाए
झुकी झुकी आंखों से अपने
सपने बनाती मिटाती थी
इस बसंत में सखी सुना है तुमने
नीम कोंपलें फूटी थी
पत्ती ने फिर ओंस जनी
हीरे मोती सी सहेजे उसको
बिटिया झुलसती जेठ धूप में
दर दर पानी भटकती रही
इस बसंत में सखी सुना है तुमने
नीम कोंपलें फूटी थी
उभरे कंगूरों से सजकर
दवा हवा में घुलती रही
नीम नहीं बिटिया भी मेरी
हर दिन पतझड़ सहती रही
इस बसंत में सखी सुना है तुमने
नीम कोंपलें फूटी थी
~~ अन्तरा करवड़े ~~
_________________________
amazing lines........
ReplyDelete