Saturday, February 19, 2011

बस कहने का अवसर दे दो - अंकेश जैन Bas Kehne ka avsar do - Ankesh Jain

______________________________

बस कहने का अवसर दे दो


तज मौन की सीमा को कह दूँगा
अंतर्मन के हर एक राज़

बस कहने का अवसर दे दो


माना अब तक चुपचाप खड़ा था
दूर नही मैं पास खड़ा था
सम्मुख मेरे तुम थे प्रियवर
फिर भी मैं खामोश खड़ा था


उन गहरी सांसो को तज कर
अंतर्मन की बात कहूगा

बस कहने का अवसर दे दो



मुझको शब्दो का ज्ञान नही है
संज्ञा की पहचान नही है
स्वरलहरी से में अनजाना
सुर ताल लय का ध्यान नही है



स्वछंद विचारो की माला से
प्रियवर तेरा श्रृंगार करूगा

बस कहने का अवसर दे दो



माना मेरी राह नई है
भोतिक ऐश्वर्य यहाँ नही है
कलाप्रेमी हूँ स्वप्न सजाता
मुझे सृष्ठी का ध्यान नही है



जीवन की अनमोल धरोहर
स्वप्नो को तुझ पर अर्पित कर दूँगा

बस कहने का अवसर दे दो



माना समय अब क्षणिक शेष है
आने वाला हर पल विशेष है
नश्वर जीवन की सांसो को
आखिर कब तक रोक सकूंगा



लेकिन प्रियवर तेरे कहने तक
मैं बस यु ही मौन रहूँगा

बस कहने का अवसर दे दो
बस कहने का अवसर दे दो

                         __अंकेश जैन  
______________________________

10 comments:

  1. dost never knew u were such a good kavi as well ..
    I know u more as Ankesh Jadugar of analog grp
    ---Saurabh

    ReplyDelete
  2. Awesome. Great poem and lovely flow of words.
    By the way, where is the inspiration coming from? :P

    ReplyDelete
  3. @ saurabh: Thanks.....

    @ rohit: Thanks yaar.... you know need is the mother of inventions..... in my case inspiration. :)

    ReplyDelete
  4. what should I say, I don't have word to appreciate. I would like to appreciate your parents, in nut shell these are the reflection of efforts of your parents.

    ReplyDelete