_________________________________
हम भारतीय हैं - चटादेंगे तुम्हे धूल !!
A poem after Aus match victory...for Indian team..
_________________________________
हम वो हैं जो मुश्किल में घबराते नहीं ,
हम वो हैं जो मंजिल से पहले हारते नहीं !
पहचानने में हमे न करना कभी भूल,
हम भारतीय हैं चटा देंगे तुम्हे धूल !!
न सोचना कभी कि हम थक जायेंगे,
चीखोगे तुम तो हम डर जायेंगे !
मिटा देंगे गर दी कभी हमे हूल,
हम भारतीय हैं चटा देंगे तुम्हे धूल !!
संतान है हम भगत और आज़ाद की,
हैं दुआएं हमे हमारी मात्रभूमि की!
बस इक "जीतना" ही है अब हमारा मूल,
हम भारतीय हैं चटादेंगे तुम्हे धूल !!
~~ अंकिता जैन ~~
_________________________________