Friday, July 2, 2010

हम होंगे कामयाब - गिरिजा कुमार माथुर Hum Honge Kamyab - Girija Kumar Mathur

_________________________________________


होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।

होगी शांति चारों ओर, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन।

नहीं डर किसी का आज एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन।

- गिरिजा कुमार माथुर
__________________________________________

3 comments:

  1. I think the last line is like... Nahi dar kisi ka aaj KE din.

    ReplyDelete
  2. Thank you for your contribution.
    _kvp team

    ReplyDelete
  3. is it complete?or some part left?

    ReplyDelete